Breaking

ITI related information,News, Important ,Current Affairs, General Studies, Lifestyle

21/4/20

Atal pension yojana;अटल पेंशन योजना की शुरुआत

               अटल पेंशन योजना(APY)

            Atal pension yojana क्या है?
नमस्कार आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है ।Central government गरीबो  के लिए समय समय पर बहुत से योजनाएं लागू करती रहती है।लेकिन  उचित जानकारी ना
होने की वजह से बहुत सारे लोग इन योजनाओं का लाभ नही के पाते है। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आज आपको अटल पेंशन योजना के बारे में बताऊंगा
    केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना की     शुरुआत किया गया।इसके अंतर्गत देश के  असंगठित कामगारों के future को सुरक्षित बनाना है ताकि उनको बृद्ध अवस्था मे रोटी के लिए कोई परेशानी न हो ।जितने भी सरकारी कर्मचारी है वह इस योजना का लाभ नही ले सकेंगे क्योंकि सरकार इनको रिटायरमेंट के बाद पेंशन देती है।यह केवल असंगठित कामगारों ले लिए है।
Atal-pension-yojana

अटल पेंशन योजना(APY)-जिनकी आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है ,वह कुछ पैसे  अपने सेविन एकाउंट से contribute(जमा) करकेमहीने का  1000 से 5000 rs तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।पेंशन के अनुसार ही आपको पैसे भी contribute(जमा) कराना होगा।
 अगर जिसके पास आधार कार्ड और saving account(वचत खाता) है वह  अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकता है लेकिन सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नही ले सकते है।
  आप इस योजना में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनो प्रकार से जुड़ सकते है ऑफलाइन में आपको अपने बैंक जाकर एक APY फॉर्म और अपना आधार कार्ड सबमिट करना होगा।
अगर आपका एकाउंट SBI में है तो आप ऑनलाइन भी इस स्कीम से जुड़ सकते है।

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत-
Atal-pension-yojana
  • उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • अगर 18 साल की उम्र है तो महीने का 1000 पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको अगले 42 वर्ष तक आपको अपने सेविंग एकाउंट से हर महीने42 रुपये ,2000 की मासिक पेंशन प्राप्त करने हेतु अगले 42 वर्ष हर महीने 84 रुपये ,3000 के लिए अगले 42 वर्ष तक हर महीने 126 रुपए,4000 के लिए 168 रुपये तथा 5000 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए अगले 42 वर्ष हर महीने 210 रुपये अपने बचत खाते से कंट्रीब्यूट करना होगा।

  • अगर 25 वर्ष उम्र है तो मसिक पेंशन 1000 प्राप्त करने के लिए अगले 35 वर्ष आपको हर महीने76 रुपये,2000 मसिक पेंशन प्राप्त करने के लिए हर माह 151 रूपए,3000 के लिए हर महीने226 रुपये,4000 मासिक पेंशन के लिए हर महीने 301रुपये तथा 5000 मसिक पेंशन हेतु अगले 35 वर्ष आपको हर महीने 376 रुपये अपने बचत खाता(saving account)से contribute करना होगा।

  • अगर 30 वर्ष  है तो मसिक पेंशन 1000 प्राप्त करने के लिए अगले 30 वर्ष तक हर महीने116 रुपये,2000 प्राप्त करने के लिए हर महीने 231 रुपये,3000 रुपये प्राप्त करने के लिए हर महीने 347 रुपये,4000 प्राप्त करने के लिए हर महीने 462 रुपये तथा 5000 मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए हर महीने अपने बचत खाता से 577 रुपए contribute (जमा)कराना होगा।
  • अगर आपकी उम्र 39  की है तो 1000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए अगले 21 वर्ष तक हर महीने अपने account से 264रुपए ,2000 रुपये पेंशन के लिए 528रुपये,3000 रुपये पेंशन प्राप्त करने हेतु 729 रुपये,4000रुपए के लिए मासिक 1054 रुपये ,5000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए हर महीने 1318 रुपये contribute(जमा) कराना होगा।

18 वर्ष से 39 वर्ष तक पेेंशन के अनुसार ही आपको पैसा भी contribute करना होगा।इसमे केवल आपको समझाने केे लिए केवल 25,30 और 39 वर्ष ही लिया गया है।

  • अगर आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उसकी पत्नी को मिलेगा। अगर  दोनो की मृत्यु हो जाती है ।पेंशन के अनुसार जमा सारा पैसा नॉमिनी को मिलेगा।
  • जैसे अगर आवेदक 5000 रुपये मासिक पेंशन में पैसा contribute कराया है तो नामिनी को 8.50लाख रुपए मिलेगा,4000 मासिक पेंशन में  पैसा contribute (जमा)कराया है तो 6.80लाख ,3000 मासिक पेंशन में 5.10लाख,2000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 3.40लाख तथा 1000 रुपए मासिक पेंशन के लिए नामिनी को 1.70लाख रुपये मिलेंगे।
  •   इस योजना के तहत आपके द्वारा कराए गए मासिक पेंशन के अनुसार आपके  खाते से प्रत्येक माह आटोमेटिक पैसा जमा होता रहेगा।
  • अगर आपके एकाउंट में पैसे नही है तो आपको पेलेंटि देना होगा ।
इसके अनुसार100 रुपये पर 1रुपया
101 से 500 रुपए पर 2 रुपये
501 से 1000 रुपये पर 5 रुपये
1000 रुपये से ज्यादा जमा करने पर 10 रुपये पेलेंटि ली जाएगी।
पेंशन को प्राप्त करने का तरीका-अगर 60 वर्ष पूरा हो गया हो तो  जिस बैंक में पैसा जमा कराया है उसी बैंक में जााकर पेेंशन के अनुुुसार फॉर्म भरना पड़ता है उसकेे बाद पेेंशन चालू कर  दिया जाता है।
अगर आवेदक 60 साल से पहले इस स्कीम को बंद करना चाहता है तो उसका पैसा ब्याज से साथ वापस कर दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

टिप्पणी पोस्ट करें

If you have any doubt please leave a comment
Please do not enter any spam link in the comment box